घड़ियाल बाबू
घड़ियाल बाबू हो तुम,
समय दिखाना तुम्हारा काम,
समय हमें पता चलता,
जैसे हम लेते तुम्हारा नाम!
हर घर में ज़रुरत पड़ती,
तुम्हारे बिना बात आगे न बढ़ती ,
तीन सुईयाँ है, तुम्हारे अंदर,
तुमसे बड़ा न हो सकता बंदर!
घड़ियाल बाबू हो तुम,
समय दिखाना तुम्हारा काम,
समय हमें पता चलता,
जैसे हम लेते तुम्हारा नाम!
हर घर में ज़रुरत पड़ती,
तुम्हारे बिना बात आगे न बढ़ती ,
तीन सुईयाँ है, तुम्हारे अंदर,
तुमसे बड़ा न हो सकता बंदर!